MEETU CHOPRA

Add To collaction

व्यंजन -28-May-2022

 शीर्षक - व्यंजन
तरह-तरह के व्यंजन आज,
शादी समारोह में चर्चित है,
जिसको खाकर हर कोई,
आज हर्षित है,

व्यंजन के कितने ही प्रकार हमारे,
देश के संस्कृती को दर्शाते है,
जिसको हर धर्म के लोग मानते है,

व्यंजन में मक्की की रोटी, सरसो का साग की अपनी अलग़ ही पहचान है,
पंजाब राज्य में इसकी अनोखी शान है,

बेसन का चीला तो मानो छत्तीसगढ़ की जान है,
हर कोई बनाता इसका अलग़ ही स्वाद है,

रसगुल्ला तो हर ऑडिशी वासी की पहचान है,
जिसके खाते वह हर शुभ दिवस पर बार बार है,

 इस 28 राज्यों की सूची में व्यंजनो के बहुत ही लाजबाब नाम है,
जिसको हम सभी देशवासी जानते ऐसी इसकी शान है।





   20
6 Comments

Priyanka Rani

30-May-2022 05:47 PM

Nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

29-May-2022 11:03 PM

बेहतरीन रचना

Reply

Raziya bano

29-May-2022 07:16 AM

Bahut khub

Reply

MEETU CHOPRA

29-May-2022 08:20 AM

Shukriya

Reply